उत्तराखण्ड राजनीतिक

रीजनल पार्टी ने मांगा मंत्री प्रेमचंद का इस्तीफा

neerajtimes.com- पर्वतीय समाज के प्रति अमर्यादित शब्दों पर रीजनल पार्टी ने मांगा शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा।

विधानसभा सत्र के दौरान सदन में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अमर्यादित  शब्दों के  प्रयोग पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने प्रेमचंद अग्रवाल से माफी मांगने अथवा इस्तीफा देने की मांग की है।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पर्वतीय समाज के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है।

शिव प्रसाद सेमवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से मांग की कि, यदि प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते तो इस तरह के आचरण पर संसदीय कार्य मंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को सदन मे आगामी दो विधानसभा सत्रों तक प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं इसके बावजूद खुलेआम सड़क पर मारपीट और उनके ही कार्यकर्ताओं द्वारा उनके खिलाफ सड़क पर गाली-गलौज जैसे किस्से पहले भी हो चुके हैं। इससे सभी माननीयों की गरिमा समाज में कम होती है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यदि प्रेमचंद अग्रवाल माफी नहीं मांगते तो प्रदेश भर में शहरी विकास मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे और मुख्यमंत्री से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- सकरार अंतिम छोर के गांव व घर तक जाएगी

admin

मुख्यमंत्री से हंस फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया

newsadmin

Leave a Comment