खेल राष्ट्रीय

कुश्ती-जुडो में छात्राओं एवं बाक्सिंग में छात्रों ने दूसरी बार जीती चैम्पियनशीप

neerajtimes.com शिवगंज (राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी के अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय जुडो-कुश्ती छात्रा एवं बाक्सिंग छात्र-छात्रा ने 17 वर्ष में लगातार दूसरी बार खिताब जीत कर आये खिलाडियों का विद्यालय परिवार ने खीचा फाउण्डेशन के भामाशाह अशोक खीचा, ललित खीचा एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं का मैडल एवं माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री ,खेल प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय जूडो-कुश्ती रा०उ०मा०वि० बरलूट में आयोजित हुई जिसमे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने लगातार दुसरी बार छात्रा जुडो-कुश्ती 17 वर्ष में जिला चैम्पियनशीप पर कब्जा बरकरार रखा। कुश्ती में 40 किगां में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी भूमि सेन, 57 किग्रा में पूनम, 53 किग्रा में दिक्षिता, 80 किग्रा में विशाल कुमार प्रथम रहे एवं 43 किग्रा में ईशाना भाटी, 46 किग्रा में ज्योति शर्मा, 51 किग्रा में तनिष्क द्वितीय रहे। जूडो में 40 किग्रा में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी नेहा सुथार, 44 किग्रा में सिद्धी माली, हम्मीर सिंह राठौड प्रथम रहे एवं 36 किग्रा में लक्षिता, आकाश देवासी द्वितीय रहे। इसी तरह 66 वीं जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता रा०उ०मा०वि० ईसरा में सम्पन्न हुई बाक्सिंग खेल को राज्य सरकार द्वारा पहली बार स्कूली खेल में शामिल किया जिसमें महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 17 वर्ष में चम्पियनशीप जीतकर नाम रोशन किया। 42 किग्रा में ऐश्वर्या देवडा, 44 किग्रा में सविता, 46 किग्रा में हर्षाली शर्मा, 46 किग्रा में गिरीश कुमार लौहार, 48 किग्रा में दर्पण कुमार, 80 किग्रा में निकिराज सिंह प्रथम रहे एवं 63 किग्रा  में दिपेश व 55 किग्रा में मयंक द्वितीय रहे।।

शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मीडिया प्रभारी के वर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर में आयोजित विजेता खिलाडियों के स्वागत समारोह में छात्र-छात्राओं का फुलमालाओं से विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्टाफ एवं भामाशाह परिवार की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया। साथ ही स्थानीय विद्यालय द्वारा राज्य स्तर पर भामाशाह सम्मान से सम्मानित भामाशाह अशोक खीचा का साफा पोशी व माल्यार्पण से स्वागत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार संचेती हैदराबाद, जे. मोहन चैन्नई, प्रकाश गेलेडा हैदराबाद, चेतना खीचा, भंवरलाल जैन एवं विद्यालय स्टाफ महेन्द्रपाल परमार, नितेश शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह कविराज, मनीष शर्मा, डॉ.दिनेश कुमार, कुपाराम मीणा, रमेश कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सरोज मौर्य, हीराराम सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।

Related posts

हिंदीभाषा.कॉम को मिला हिंदी सेवार्थ अखिल भारतीय पुरस्कार

newsadmin

युवराज सिंह ने किया ‘क्रिकेट फॉर ब्लाइंड’ का समर्थन; नेत्रहीनों के लिए तीसरे टी20 विश्व क्रिकेट कप के ब्रांड एंबेसडर बने

newsadmin

राजस्थान शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

newsadmin

Leave a Comment