Uncategorized

पोलियो (पोलियोमाइलाइटिस) – सुनील गुप्ता

” पो “, पोलियोमाइलाइटिस

है एक जानलेवा बीमारी,

दो बूँद, बचाए जान, पोलियो से  !

आओ, चलें फैलाएं, चहुँओर जाग्रति…,

नौनिहालों की जान, बचाएं चलें यहाँ पे !!1!!

” लि “, लिए

चलें पानी, जूस और शोरबा,

और बचें दूषित जल भोजन सेवन से सदा  !

बनाए रखें पोलियो संक्रमित व्यक्ति से दूरी,

और रखें ख्याल अपनी साफ़-सफाई का !!2!!

” यो “, योग्य

चिकित्सक वैद्य डॉक्टर से,

चलें करवाएं, पोलियो की जाँच  !

और फिर लें, आरोग्य हेतु दवाइयां…,

एवं आने न दें, रोग की अन्य पे आँच !!3!!

” पोलियो “, पोलियो

के समूल नाश के लिए,

फैलाएं चलें,  सभी में जागरूकता !

पोलियो दिवस याद दिलाने आए..,

कि, स्वास्थ्य की गारंटी है ये स्वच्छता !! 4!!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

भारत के दस बड़े यात्री विमान हादसे – विवेक रंजन श्रीवास्तव

newsadmin

श्रीमती सरोजिनी नौटियाल कृत कहानी संग्रह ‘अब न नसैहो’ की पुस्तक परिचर्चा

newsadmin

जब पानी हथियार बन जाए, भारत की एकता पर डाका – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment