मनोरंजन

गीत – झरना माथुर

सज रही है अब अयोध्या राम कण-कण बस गए,

है सनातन की बिजय जो राम जन -जन बस गए।

सज रही है अब अयोध्या……………………………….

दीपकों की हम कतारे घर- घर मिल के  सजाए,

फिर दिवाली हम मनाए राम घर- घर बस गए।

सज रही है अब अयोध्या……………………………….

इस धरा से आसमां तक गूंज हो प्रभु की बस,

हम भगवा अब फहराए राम जग- जग बस गए।

सज रही है अब अयोध्या……………………………….

खिल रहे वन और उपवन हर तरफ उजाला है,

बढ़ रही सरयू में हलचल राम मठ- मठ बस गए।

सज रही है अब अयोध्या……………………………….

– झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

केशव पब्लिशर्स् के तत्वाधान में ‘कथालोक’ ‘नरेश बजाज के तरकश से’ और ‘Yellow wallpapers’ का भव्य विमोचन – दीप्ती शुक्ला

newsadmin

राम काज लगि तव अवतारा – डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment