विदेश

टेक्सस के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी में नौ लोगों की मौत

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को भी टेक्सस के एक मॉल में भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध को मारकर अब मॉल को सुरक्षित कर दिया है।

दरअसल, शनिवार को डलास के उत्तर में एक व्यस्त मॉल में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर 9 लोगों की हत्या कर दी और कम से कम सात अन्य लोग फायरिंग में घायल हो गए। शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने प्रेस को बताया कि उनका मानना है कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, उसके मकसद का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया है।

टेक्सस के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने गोलीबारी को ‘अकथनीय त्रासदी’ बताते हुए एक बयान में कहा कि राज्य स्थानीय अधिकारियों को किसी भी मदद के लिए तैयार है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, गोलीबारी में कई लोग घायल हैं, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में लोग शॉपिंग सेंटर के सामने पार्किंग से भागते हुए देखे जा रहे हैं। बैकग्राउंड में तेज चिल्लानें की आवाजें सुनाई दे रही हैं। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, एलन प्रीमियम आउटलेट डलास के उत्तर में लगभग 25 मील की दूरी पर एक आउटडोर मॉल है।

Related posts

अफगानिस्तान के स्कूल में विस्फोट होने से 4 बच्चों की मौत

newsadmin

न्यूयार्क शहर के टाइम्स स्क्वायर क्षेत्र को बनाया जाएगा बंदूक मुक्त क्षेत्र

newsadmin

खराब मौसम की वजह से 16 नवंबर को लान्च किया जाएगा Mission Artemis-1

newsadmin

Leave a Comment