विदेश

किंग चार्ल्स गुरु नानक गुरुद्वारा ल्यूटन का उद्घाटन करेंगे

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III, बेडफोर्डशायर की अपनी पहली यात्रा पर एक नवनिर्मित सिख गुरुद्वार का उद्घाटन करेंगे। साथ ही किंग  चार्ल्स, गुरुद्वारे के निर्माण के कामकाज को लेकर स्थानीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, पूर्वी इंग्लैंड क्षेत्र के अपने पहले दौरे पर किंग चार्ल्स मंगलवार को गुरु नानक गुरुद्वारा  ल्यूटन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, किंग चार्ल्स, स्थानीय लोगों से लंगर की सुविधा और कोविड वैक्सीन क्लीनिक को लेकर भी बातचीत करेंगे।

गुरु नानक गुरुद्वारा, ल्यूटन ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘हमें खुशी है कि किंग चार्ल्स III आधिकारिक रूप से हमारे नए गुरुद्वारे का उद्घाटन करने आएंगे और स्थानीय समुदायों का समर्थन करने वाले जीएनजी के अद्भुत काम – लंगर सेवा, सूप किचन, कोविड वैक्सीन क्लीनिक की जानकारी प्राप्त करेंगे।’ बता दें कि इस तीन मंजिले गुरुद्वारे को बनाने का काम साल 2020 में शुरू हुआ था। स्थानीय लोगों ने इस गुरूद्वारे को बनाने में काफी मेहनत की है।

Related posts

भारत मुश्किल वक्त में हमारे साथ रहा: विक्रमसिंघे

newsadmin

खराब मौसम की वजह से 16 नवंबर को लान्च किया जाएगा Mission Artemis-1

newsadmin

अब भारतीय व्यापारी सिखाएंगे तुर्की और अजरबैजान को सबक – मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

Leave a Comment