मनोरंजन

साथ निभाना साथिया – शिवनाथ सिंह

साथ निभाना साथिया, तुम भूल नही जाना  ।

कदम आगे ही बढाना,पर तनिक ना घबड़ाना  ।

 

मंजिले फिर मिलेगीं , हम कामयाब होंगे ।

हरदम जो साथ मिल कर, आगे ही सब बढेंगे । ।

गाओ सभी मिल  करके, जीने का शुभ तराना ।

साथ निभाना साथिया, तुम भूल नही जाना ।।

 

अपना यह देश देखो, आगे ही अब बढेगा ।

नित आन बान शान से,धमाल खुब करेगा ।

मुश्किल भरे हालात मे भी, होगा मुस्कराना  ।

साथ निभाना साथिया, तुम भूल नही जाना ।।

 

मिल जुल कर प्यार बांटे, यह वक्त का तकाजा ।

हर ओर फिर खुशी हो, सब को गले लगाजा।

झूमे मेरा यह देश, खुशियों का हो खजाना ।

साथ निभाना साथिया, तुम भूल नही जाना ।।

 

आजादी के वीरों से , हुकूमत थी तब हिली ।

जांबाजों के बलिदान से, आजादी यह मिली ।

गावो अब सब मिलकर, आजादी का तराना ।

साथ निभाना साथिया , तुम भूल नही जाना ।।

 

भारत अब विश्व गुरू हो, आगे ही बढ़ेगा ।

दुनिया के देश समझे, भारत नही झुकेगा ।

गूंजेगा “शिव” विश्व मे , जय हिंद का यह गाना ।

साथ निभाना साथिया, तुम भूल नही जाना ।

-शिवनाथ सिंह “शिव”, रायबरेली

उत्तर प्रदेश ph no –  9450844945

Related posts

पाकिस्तानी प्रेस में भारतीय चुनाव – सुभाष आनंद

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

पर्यावरण – जि. विजय कुमार

newsadmin

Leave a Comment