neerajtimes,com देवबन्द – मानव कल्याण मंच का 30 वा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन तेज पैलेस रणखंडी रोड देवबंद पर हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ l कार्यक्रम का उद्धघाटन नारियल तोड़कर समारोह अध्यक्ष अजय मित्तल चेयरमैन मेपल्स अकैडमी व फीता काटकर विशिष्ट अतिथि श्री विपिन गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा किया गया मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण सम्मानित अतिथि राजेश गुप्ता अध्यक्ष किरायाना एसोसिएशन द्वारा किया गया तथा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट, मनोज सिंघल सभासद व अध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया l
वार्षिक समारोह में नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत बहुत से सेवा कार्य किए गए सेवा किये गए | सेवा कार्यों की कड़ी में विकलांग को बैशाखी , निःशक्त को श्रवण यन्त्र , एक जरुरत मंद व्यक्ति को आजीविका हेतु ठेला , उच्च प्राथमिक विद्यालय मकबरा को लड़कियों के प्रशिक्षण हेतु दो सिलाई मशीने, निर्धनों को रजाई व कंबल, श्री कृष्ण गौशाला को चोकर की बोरी, अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न , संस्कृत पाठशाला को गेहू को बोरी , शिव मंदिर व् एक अन्य जरुरतमंद को पंखा , स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सीया जिसमे आर्य समाज स्कूल, एल पी एस एम इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मकबरा , शिव शिशु मंदिर जूनियर को प्रदान की गई | यह सभी सेवा कार्य मानव कल्याण मंच के ३० वे वार्षिक कार्यक्रम में किए गए l
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉ अनुज गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा कार्यों का सबसे बड़ा महत्व यह है कि इससे न केवल जरूरतमंद का जीवन संवरता है, बल्कि सेवा करने वाले के मन में भी संतोष, करुणा और आत्मिक शांति का भाव उत्पन्न होता है। सेवा वह साधना है, जो मनुष्य को मनुष्य से जोड़ती है।
वार्षिकोत्सव में समारोह अध्यक्ष अजय मित्तल चेयरमैन Maples Academy ने अपने संबोधन में कहा की समाज में आज भी ऐसे अनेक लोग हैं जो दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं—भोजन, वस्त्र और सहारे—से वंचित हैं। ऐसे में जरूरतमंदों की सेवा केवल दान नहीं, बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है। किसी कमजोर का हाथ थामना, किसी भूखे को अन्न देना और किसी असहाय को सहारा देना ही सच्ची मानव सेवा है।
विशिष्ठ अतिथि विपिन गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् ने अपने सम्बोधन मैं कहा की मानव सेवा किसी एक वर्ग या व्यक्ति तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचने का संकल्प है। जब हम किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र या सहारा प्रदान करते हैं, तब हम केवल सहायता नहीं करते, बल्कि उसके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाते हैं।
विशिष्ठ अतिथि डॉ डी. के. जैन ने कहा कि यह संस्था निःस्वार्थ भाव से मानव सेवा के जिस मार्ग पर अग्रसर है, वह वास्तव में समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि प्रदीप अग्रवाल एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि आज मानव कल्याण मंच के इस गरिमामय वार्षिक उत्सव में आप सभी के बीच उपस्थित होकर अत्यंत हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है। यह अवसर केवल एक कार्यक्रम का नहीं, बल्कि मानवता, करुणा और सेवा भावना को सशक्त करने का है।
कार्यक्रम मैं सम्मानित अतिथि श्री राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में मंच का आभार व्यक्त किया व कहा कि मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है
कार्यक्रम मैं अतिथि मनोज सिंघल (सभासद) ने कहा कि मंच द्वारा आज किए गए बैसाखी वितरण, अनाज वितरण एवं अन्य सेवा कार्य उन लोगों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आए हैं, जिनके लिए ये साधन जीवन की बड़ी आवश्यकता हैं। यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि यदि समाज संगठित होकर कार्य करे, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है।
डॉ चित्रा जोशी प्रधानाचार्या मैपल्स अकादमी ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा में सहभागी बनें। कोई अन्न देकर, कोई समय देकर, तो कोई अपने ज्ञान और अनुभव से समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बना सकता है। छोटा-सा प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि मानव कल्याण मंच केवल एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण का एक विचार है। हमारा उद्देश्य सदैव यही रहा है कि कोई भी व्यक्ति अभाव के कारण अपने जीवन में असहाय न महसूस करे। इसी सोच के साथ आज हम बैसाखी वितरण, अनाज वितरण एवं अन्य सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में सहारा बनने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मंच की वर्ष 2025 – 2026 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई |
तीन नए सदस्य आदेश सैनी , कन्हैया मित्तल , अशोक कुमार एडवोकेट मंच परिवार मैं शामिल हुए |
कार्यक्रम मैं देवबंद नगर से नागरिको को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमे ठाकुर वीरेंदर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन , महासचिव राकेश गौतम एडवोकेट ,नितिन गुप्ता -अध्यक्ष विष्णु कलां मंडल , सचिन शर्मा’- अध्यक्ष श्री खाटू श्याम मंदिर समीति ,कुणाल वर्मा – गोल्ड मैडेलिस्ट विजेता , उत्कर्ष बंसल १० वी मैं तहसील टोपर
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया इनमें बचपन प्ले स्कूल , एस . के . हैप्पी स्कूल रेलवे रोड, एस के पी. हैप्पी स्कूल कायस्थवाड़ा , Maples Academy, दून हिल्स अकादमी, देवबंद के बच्चो ने भाग लिया, वर्तमानं अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने भी मच की गतिविधिओ पर प्रकाश’डाला |
मंच संस्थापक द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए l
कार्यक्रम में मंच की वर्ष 2025 – 2026 की महिला मंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई |
श्रीमती पूजा छाबड़ा द्वारा मंच के कार्यों को बड़े विस्तार से बताया गया l संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया l
मंच द्वारा नगर के पत्रकार बंधुओ को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला संयोजिका :श्रीमति डॉक्टर कान्ता त्यागी , श्री मति शशि गुगलानी,मार्गदर्शक मंडल में श्री मति प्रतिभा जैन ,अमित गोयल एडवोकेट, सतीश जैन , सुभाष मित्तल , सतीश कुमार गर्ग स्वीट्स , विकास जैन , सतीश गिरधर ,देवीदयाल शर्मा , सलीम कुरैशी, कुलदीप सेठ, ओमवीर सिंह खिलाफत बुलेटिन, मास्टर मुमताज “देवबंद केसरी” , राजू सैनी, राजकुमार जाटव, लोकेश वत्स अधिवक्ता अजय बंसल, ,रविंद्र चौधरी सभासद , आशुतोष गुप्ता (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ), विनोद जैन, राकेश गर्ग ,, शलभ अग्रवाल, भोपाल सिंह , मनीष गुप्ता ,रोहित अग्रवाल , अभिन्न शर्मा, सीटू सैनी, गिरीश गोयल ,जीतेन्द्र कश्यप , अमन गोयल , धनञ्जय भटेजा,प्रतिभा जैन, पूजा छाबड़ा ,ममता वर्मा, पूजा शर्मा, पूनम कौशिक, मीनू शर्मा, अंजू जैन ,गुड्डी वर्मा ,अलका अग्रवाल, आशी अग्रवाल, पूजा वर्मा, रोजी कौर, रोहित अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गाबा,गुरमीत बेदी ,पूनम भटनागर ,अंजलि त्यागी, श्रद्वा गुप्ता, ममता वर्मा ,शुभलेश शर्मा ,पूजा वर्मा,धीरज सोनी ,सारिका त्यागी ,शिप्रा अग्रवाल,ममता पुंडीर, दीपिका प्रभाकर ,सारिका कश्यप, मोनिका टांक आदि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा द्वारा किया गया l
रिपोर्टर – महताब आज़ाद
next post