हम स्मार्ट बच्चे हैं बहुत खास,
खेलते-खेलते करते ज्ञान का एहसास।
मोबाइल, कंप्यूटर, टैबलेट साथ,
सीखते दुनिया का नया राग।
पर मम्मी-पापा देते समझाएं,
नहीं बहुत देर तक स्क्रीन पे नजर लगाएं।
चलो बाहर खेलें धूप-छांव में,
दोस्तों संग करें मस्ती खूब।
तकनीक है हमारी अच्छी साथी,
पर साथ में चाहिए खेल की बाती।
हम संतुलित, हम समझदार,
बच्चों की ये नई दुनिया है शानदार!