नरेंद्र मोदी
अभिमान देश के,
हमारी शान !!1!!
हैं कर्मयोगी
दूर दृष्टा राष्ट्र के,
गुणों की खान !!2!!
परम भक्त
वीर सपूत सच्चे,
लोगों का मान !!3!!
मन की बात
जन मन में रखें,
नेता महान !!4!!
जननायक
राष्ट्रहित से बंधे,
इन्हें प्रणाम !!5!!
-सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान