neerajtimes.com देवबंद – एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व मे साइबर ठगो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे असदपुर करांजली निवासी नरेश पुत्र दलीप से ऑन लाइन 35000 रुपए की ठगी हो गयी थी जिसमे शिकायत के बाद ठगी गयी पूरी रकम वापस कराई गयी अपनी ठगी की राशि को वापस पाकर पीड़ित ने थाना देवबंद साइबर टीम व सहारनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
साइबर फ़्रॉड मे गयी धनराशि को बरामद करने वाली टीम मे थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा,निरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह,स.उप निरीक्षक रूपेंद्र सिंह शामिल रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद
previous post