मनोरंजन

कलम लाऊँगा – डॉ सत्यवान सौरभ

 

चूड़ी नहीं, चूड़ी की खनक से आगे,

पायल नहीं, जो सीली ज़मीं पर भागे,

बिंदी नहीं, जो माथे को सजाए,

काजल नहीं, जो नज़रों को बहलाए।

 

मैं लाऊँगा कलम —

जिससे तुम लिखो अपना नाम,

इतिहास की उन पंक्तियों में,

जहाँ अब तक सिर्फ़ पुरुषों के थे काम।

 

मैं लाऊँगा कलम —

जो तुम्हारी जुबां बन जाए,

तुम्हारे सवालों को आवाज़ दे,

तुम्हें सिर्फ़ प्रेमिका या पत्नी नहीं,

बल्कि क्रांति की मशाल कहे।

 

ना होगा सिंगार,

पर होगी समझ की धार,

ना होगी लाज की बेड़ियाँ,

होगा विचारों का विस्तार।

 

तुम लिखोगी —

अपने सपनों की उड़ान,

किसी और की परछाई नहीं,

तुम खुद बनोगी पहचान।

 

इसलिए नहीं लाऊँगा गहने,

क्योंकि मैं चाहता हूँ,

तुम गढ़ो शब्दों की धरोहर,

और बदल दो आने वाली नस्लों का सफ़र।

— डॉ सत्यवान सौरभ,परी वाटिका, कौशल्या भवन,

बड़वा (सिवानी) भिवानी, हरियाणा – 127045

 

 

Related posts

गीतकार अनिल भारद्वाज “काव्य कौस्तुभ सम्मान” से सम्मानित

newsadmin

तेग बहादुर – सुनील गुप्ता

newsadmin

यह तुमने क्या किया – गुरुदीन वर्मा

newsadmin

Leave a Comment