neerajtimes.com देवबंद (महताब आजाद) – सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में देवबंद (सहारनपुर ,उत्तर प्रदेश) के नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा वलिया ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला सहारनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर के अपने विद्यालय, माता-पिता और शहर का नाम रोशन किया है। वलिया ने कुल 600 में से 594 अंक प्राप्त किए।
वलिया को पॉलिटिकल साइंस और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, अंग्रेजी और हिंदी में 99, इतिहास में 98 और फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस शानदार सफलता पर उनके पिता अब्दुर्रशीद, माता सीमा सय्यद और कजन व वार्ड सदस्य सैयद हारिस सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है। वलिया ने बताया कि वह भविष्य में पीएचडी करना चाहती है और उसका सपना प्रोफेसर बनने का है। नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल के संस्थापक, संरक्षक और प्रसिद्ध शायर डॉ. नवाज देवबंदी ने वलिया को बधाई देते हुए कहा कि वलिया की ये ऐतिहासिक कामयाबी बच्ची के साथ-साथ स्कूल, अभिभावकों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल हमेशा छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहा है। डॉ. नवाज ने बताया कि वलिया ही नहीं, स्कूल की सभी छात्राओं ने सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके लिए सभी छात्राएं, उनके माता-पिता और स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम इस बात का प्रमाण है कि हमारी बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और देश का उज्जवल भविष्य बनने की क्षमता रखती हैं। स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया खान और एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल्ला नवाज खान ने भी वलिया को बधाई दी और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की।
वहीं दूसरी ओर, ऑल इंडिया मिल्ली यूथ ऑर्गनाइजेशन (मिल्ली काउंसिल) के ऑल इंडिया कन्वीनर मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने वलिया के जिला टॉपर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में खासकर छात्राओं के लिए डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की मेहनतों की भी तारीफ की।
previous post