neerajtimes.com पिलखी – पिलखी गजपति के होनहार युवा लोकेश कुमार समृद्धि सम्मान फाउंडेशन मुजफ्फरपुर द्वारा समृद्धि सम्मान समारोह में हुए सम्मानित। स्लम बस्ती में विद्यार्थियों के लिए निरंतर नेक कार्य करने हेतु लोकेश कुमार को सम्मानित किया गया। लोकेश कुमार स्वास्थ्य अकुशल होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित हो पाने में असमर्थ थे, बावजूद इसके उनकी पावन उपस्थिति कार्यक्रम में हुई उन्हें जब सम्मानित किया गया तो इनके चेहरे पर ख़ुशी का भाव साफ-साफ झलक रहा था। बिहार राज्य के विभिन्न 38 जिलों के 51 अनमोल लोगों को सम्मानित किया गया उसमें से एक नाम लोकेश कुमार का भी रहा जो वाकई में विशेष बात थी। लोकेश जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना न्यूज़ गुरु लाइव नॉउ करता है।