मनोरंजन

शहादत के सूरज – सुनील गुप्ता

( 1 ) शहादत

के सूरज को,

चलें करते हम सलाम  !

हैं इनकी ही बदौलत सारा…..,

सुरक्षित हमारा प्यारा हिंदुस्तान !!

( 2 ) बलिदान

हुए वीर सपूत,

बाल न बांका कोई कर पाया !

प्रिय देश की माटी की खातिर….,

इन्होंने जीवन समर्पित कर दिया !!

( 3 ) मातृभूमि

की रक्षा हेतु,

ये छोड़ चले सभी कुछ पीछे  !

सदैव राष्ट्र भावना मन में लेकर…,

कूदे पड़े रण में, छुड़ाए शत्रु के छक्के !!

( 4 ) जननी

जन्मभूमि के लिए,

प्राण निछावर करते चले वीर !

कभी न फिर, पीछे मुड़कर देखा…,

किया होम सबकुछ देश की खातिर !!

( 5 ) नमन

शत-शत प्रणाम,

वीर बलिदानों की शहादत को !

अमर रहेंगे ये शहादत के सूरज..,

सदैव हमारे मन मस्तिष्क विचारों में !!

Related posts

ग़ज़ल – शिप्रा सैनी

newsadmin

उड़ने दो – राजीव डोगरा

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

Leave a Comment