मनोरंजन

गीत कहाँ से लाऊं – रश्मि मृदुलिका

वो नव गीत कहाँ से लाऊं

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ

दिल की तह खुल जाये,

प्रीत की रूत घुल जाये,

मीत मेरा जो लौटा लाये,

वो नव स्वर कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

सुर सरिता बह जाए

मन मगन बन जाए,

तन झुमे और लहराये,

वो सरगम कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

चातक सा प्रिय बोले,

देख सूरत हिय डोले,

स्वप्न अंखियो में भर लाये,

वो रागिनी कहाँ से लाऊँ,

जिसे मैं फिर से गा पाऊँ,

– रश्मि मृदुलिका, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

महत्वाकांक्षा – दमयंती मिश्रा

newsadmin

जि०विजय कुमार चयनित हुए कबीर कोहिनूर अवार्ड के लिए

newsadmin

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment