neerajtimes.com गोरखपुर – पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में पाॅंचवा भारत रत्न सम्मान समारोह 2024 अब्दुल अजीज सिद्दीकी और डॉ रीमा सिन्हा द्वारा लखनऊ जर्नलिस्ट सभागार में आयोजित किया गया।
लेखन क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ साहित्यकार कवयित्री/ शिक्षिका डॉ प्रेम लता रसबिन्दु (गोरखपुर) को “भारत रत्न अटल सम्मान 2024” से लखनऊ की भूतपूर्व मेयर सयुक्त भाटिया द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें साहित्यकार, डॉक्टर, समाज सेवी और मीडिया को सम्मानित किया गया। भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।
डा. रसबिंदू को सम्मानित किए जाने परिवार, विधालय परिवार और साहित्यिक सामाजिक क्षेत्र के लोगों में हर्ष के साथ बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
जिनमें अरुण ब्रह्मचारी, चंद्र प्रसाद गुप्त ‘अकिंचन’, संजय श्रीवास्तव डा.विजय प्रताप शाही, डा. राजीव रंजन मिश्र, गोण्डा के सुधीर श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं।