मनोरंजन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरा मल्लाह टोला में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

neerajtimes.com मुजफ्फरपुर (बिहार) –  स्वतंत्रता दिवस का अनमोल समारोह का अनमोल रंग वास्तव रुप में विद्यालय अथवा किसी न किसी शैक्षणिक संस्थान में ही देखने को प्राप्त होता है क्योंकि विद्यालय में एक से बढ़कर एक अनमोल प्रतिभा के धनी विद्यार्थी मौजूद होते हैं, जी हाँ स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा में अवस्थित विद्यालय, उ०मध्य विद्यालय सिमरा में। सीमित स्थान होने के बावजूद इस विद्यालय में कार्यक्रम को विशिष्ट रुप दिया गया, जो वाकई में इस विद्यालय के अनमोल व्यवस्था प्रबंधन को दर्शाता है। विविध विधा में अभ्यास करने वाले सभी विद्यार्थी गण ने अपनी-अपनी कला का भरपूर परिचय दिया। विद्यार्थी गण ने नृत्य, देशभक्ति गीत संगीत में अपनी अनमोल प्रतिभा का दर्शन दिखलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने का विशेष श्रेय इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सहित उनके सहयोगी शिक्षक प्रियांशु यादव, अनिल कुमार, पंकज कुमार पासवान व शिक्षिका कुमारी ज्योति, रंजू कुमारी, अनिता कुमारी, कनक कुमारी, सोनाली प्रियवंदा, गुड्डी कुमारी, सुधा शर्मा को जाता है।  कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के नाम:- विभा कुमारी, नीतू कुमारी, नीसू कुमारी, अंजली कुमारी, इच्छा कुमारी, नीलम कुमारी, रौशनी कुमारी, शिवांजली कुमारी, सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, रिंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, सजनी कुमारी, अनुपम कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, अमर कुमार, आदर्श कुमार इत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखलाया। – ( रिपोर्ट :- कुमार संदीप मुजफ्फ रपुर)

Related posts

घर की दीवारें सब सुनती हैं – सुनील गुप्ता

newsadmin

प्यारी हिन्दी – कमल धमीजा

newsadmin

वक्त बतलाती नहीं है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment