मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

क्यो बार बार रूठे कैसा ये सिलसिला है,

जीना है साथ तेरे, देता हमें क़जा है।

 

मुझको नहीं पता है अब जी रहीं मैं घुट घुट,

महबूब मेरा मुझ से किस बात पे ख़फा है।

 

जीते है दर्द मे हम ढूँढे तुम्हे हमेशा,

वो छोड़कर गये हैं कैसी मिली सजा है।

 

हमको भुला दिया है, तूने तो हमनवां रे,

तड़फे है याद मे हम कैसा चढ़ा नशा है।

 

कैसे बितायी रातें तुमसे बिछुड़ के हमने,

किस्मत से पास आये साथी हमे मिला है।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

राखी की चिट्ठी (कहानी) – :डॉ. प्रियंका सौरभ

newsadmin

भोजपुरी देवी पचरा गीत – श्याम कुमार भारती

newsadmin

तुलसीदास – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment