मनोरंजन

आदमी – मोनिका जैन

बचपन से लेकर जवानी तक एक पुरुष

नये नये एहसासो ख्वाहिशों में,

सपनों और उन्मादो में बेखबर बेवजह भागता है!

मगर

परिवार बनाने के बाद,

वही आदमी सिर्फ,

एहसासो, ख्वाहिशों, ख्वाबो और चाहतों का,

एक दायरा बन जाता है!

उनके लिए रह जाता है,

बस रोटी कपड़ा और मकान !

– मोनिका जैन मीनू, फरीदाबाद, हरियाणा

Related posts

केन-बेतवा परियोजना का शिलान्यास, अब साकार होगा अटल जी का संकल्प – पवन वर्मा

newsadmin

अवसर को पहचान (हास्य-व्यंग) – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

संकट मोचन – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment