जिंदगी में मुहब्बत सदा चाहिए,
प्यार में हीं खुदा हैं पता चाहिए।
आदमी मुस्कुरा बात दिल से करे,
साथ मिलके चलें हौसला चाहिए।
शान से हो गुजारा जवानी खिले,
नाज नखड़ा इशारा अदा चाहिए।
हमवतन मान के जान कुर्बान हो,
खुशनुमा हो नजारा हवा चाहिए।
लोग मांगे दुआ खैरमकदम करें,
दर्द से हो किनारा दवा चाहिए।
होश में सब रहें भाइचारा पले,
गीत गाये जमाना जुबाँ चाहिए।
बात में धार हो देश गुलजार हो,
सिर्फ़ ‘अनि’ पे भरोसा खुदा चाहिए।
– अनिरुद्ध कुमार सिंह
धनबाद, झारखंड