मनोरंजन

बोकारो में काव्य कुटुम्ब द्वारा वायु प्रदूषण कार्यशाला का हुआ आयोजन

neerajtimes.com बेरमो (बोकारो) – आज कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी , बेरमो बोकारो में काव्य कुटुम्ब द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से वायु प्रदूषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  गौरव कुमार स्टाफ ऑफिसर (पर्यावरण) सिसिएल ढोरी के प्रतिनिधि अनिरुद्ध राय (, अभियंता),  स्वतंत्र प्रकाश गौतम बिटीम, कृषि विभाग बेरमो प्रखंड, धीरज कुमार पाण्डेय,सचिव कस्तूरबा  विद्या निकेतन ढोरी , पंकज कुमार पाण्डेय समाजसेवी, इंद्रावती मिश्रा,प्राचार्या , सनातन हंसदा, सीनियर प्रॉजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्वीच ऑन फाउंडेशन रांची और श्याम कुंवर भारती महासचिव, काव्य कुटुम्ब ने भाग लिया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

कार्यशाला में सभी अतिथियों ने वायु प्रदूषण के अलावा जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और मिट्टी प्रदूषण के कारण और निवारण पर अपने विचार ब्यक्त किए।सबने वृक्षारोपण , जल संरक्षण और ध्वनि कारकों के नियंत्रण पर बाल दिया। पृथ्वी को बचाने के लिए प्रदूषण नियन्त्रण पर जोर दिया।

विद्यालय की छात्रों ने भी बेहद गंभीर भाषण दिए। इस दरम्यान सीसीएल ढोरी द्धारा छात्राओं और अतिथियों को पौधे प्रदान किए गए।

विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृत में ” स्वच्छता ” एकांकी नाटक प्रस्तुत कर सबको काफी प्रभावित किया। अंत में प्राचार्या इंद्रावती मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

कार से कब तक रौंदी जायेगी – हरी राम यादव

newsadmin

आज के दिन – प्रीती शर्मा

newsadmin

तरुणाई – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment