उत्तराखण्ड

नगर निगम रूड़की में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम (बड़ा मीटिंग हॉल) रूड़की में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया।
’’तहसील दिवस’’ में कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी ने दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्व तहसील दिवस में आई हुई समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी आम जन की समस्या जिस किसी भी मंच के माध्यम से प्राप्त हुई है, उसका सम्पूर्ण निस्तारण होना चाहिये।
तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में राजस्व, विद्युत, पेंशन, पुलिस, जमीन की पैमाइश, अवैध अतिक्रमण हटाये जाने, पानी की निकासी, नाला निर्माण, राशन कार्ड बनवाने आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।
’’तहसील दिवस’’ में श्री रजनेश कुमार सैनी मतलबपुर, श्री मो0 असजद कोटवाल आलमपुर श्री रशीद रतनपुर ने बताया कि सजरे के अनुसार चक मार्ग की चौड़ाई नहीं है, जिस पर अतिक्रमण किया गया है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चक मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाये, अगर कहीं पर पुलिस फोर्स की आवश्यकता पड़ती है, तो उपलब्ध कराई जायेगी। श्री सोनू सैनी बहादुरपुर ने अपने घर के सामने से गन्दगी हटवाने तथा अतिक्रमण से मुक्त करने के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस पर अपर जिलाधिकारी ने टीम भेज कर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री आशीष गर्ग इमलीखे़ड़ा ने भगवानपुर रोड पर स्थित कौशिक पब्लिक स्कूल के निकट स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग तथा साइनेज लगाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही ये कार्य करवाये जायेंगे।
श्री मंगेश त्यागी सुभाषनगर आदि ने दो माह पूर्व सुभाषनगर में बनाई गयी सीसी रोड की न्यून गुणवत्ता की शिकायत की। जिस पर जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। श्री अब्दुल सलाम बिझौली ने बताया कि उनका मकान पिछले वर्ष अगस्त में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके लिये उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अनुरोध किया। इस पर खण्ड विकास अधिकारी नारसन को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश तहसील दिवस में दिये गये।
श्रीमती शिवानी पनियाला चन्दापुर ने तहसील दिवस में बताया कि कुछ लोग उनकी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं, जिससे उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। श्री सकूर बन्दर टोल मंगलौर ने नाले पर बनी दुकानों का मामला सामने रखा। इस पर निर्देश दिये कि क्षेत्र का मौका मुआयना कर लिया जाये तथा अगर नाले पर दुकान बनी हैं तो उस अनुसार कार्रवाई की जाये। समस्त ग्रामवासी रामपुर इब्राहिमपुर ने कूड़ा डालने पर रोक लगाने तथा अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर नगर पंचायत रामपुर को निर्देश दिये कि जो कूड़ा डाल रहे हैं, उनका चालान किया जाये तथा जहां पर अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जाये।
श्री विजेन्द्र माहेश्वरी आशीर्वाद इन्क्लेव विकास समिति ने कॉलोनी की सड़क की गुणवत्ता तथा सड़क के दोनों ओर नाली नहीं होने का मामला तहसील दिवस में रखा। इस पर जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। श्री देवीदत्त जोशी पार्षद नगर निगम खंजरपुर ने जलालपुर तक नाला सफाई का प्रकरण रखा, जिस पर अधिकारियों को मौका-मुआयना करते हुये यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। श्री पंकज सतीजा पार्षद ने कई लाभार्थियों के पेंशन प्रकरण एवं राशन कार्ड के मामले तहसील दिवस में रखे। इस पर समाज कल्याण अधिकारी एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये कि पात्र लाभार्थियों के प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
इसी तरह श्री संजय कुमार शेरपुर ने अवैध निर्माण हटवाने, श्री रामकुमार भौरी ने सड़क से कूड़ा उठाने, प्रधान सना थिथौली खेमपुर ने जल जीवन मिशन में खोदे गये मार्ग को ठीक करने तथा पानी की निकासी, श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर मुण्डलाना ने सड़क के बीच से होकर जाने वाली नाली पर चैम्बर-चैनल पाइप डलवाने, श्री हरीश गंभीर रामनगर ने दुकान के दोनों ओर नाला खुलवाने, श्री मनोज कुमार ढण्ढेरा ने योगेश्वर पब्लिक स्कूल के सामने जल भराव से निजात दिलाने, श्री रामपाल धीमान चावमण्डी ने मौ0 रामनगर रूड़की में सार्वजनिक सड़कों से अतिक्रमण हटाये जाने, श्री मोमीन अंसार पाडली गुर्जर पनियाला चन्दापुर द्वारा कब्रिस्तान की पैमाइश किये जाने का प्रकरण तहसील दिवस में रखा।
तहसील दिवस में श्रीमती रमादेवी महमूदपुर द्वारा उनकी जमीन की पैमाइश किये जाने, समस्त निवासी गोविन्दपुर वाजिदपुर द्वारा भूमि कब्जा मुक्त किये जाने, श्री दिलशाल माधोपुर हजरतपुर द्वारा अवैध निर्माण रोके जाने, श्री अनूप सिंह पार्षद नगर निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाये जाने, समस्त निवासीगण शिवपुरम कॉलानी द्वारा जल भराव की समस्या से निजात दिलाने, डॉ0 नवनीत शर्मा साउथ सिविल लाइन द्वारा नाला निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में अपना-अपना पक्ष रखा। अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0शाह ने तहसील दिवस में आये हुये इन सभी प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त गन्ना श्री शैलेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री ओम प्रकाश, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकेश कुमार, बीडीओ श्री जयन्त भारद्वाज, चकबन्दी अधिकारी श्री दीवान सिंह, लोक निर्माण, जल संस्थान, विद्युत, पुलिस विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

जनता के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है सरकार: धामी

newsadmin

महिलाओं से संबंधित अपराधों में पुलिस जांच त्वरित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए: मुख्यमंत्री धामी

newsadmin

हरीश रावत ने देश के पांच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर खुलकर रखी अपनी बात

admin

Leave a Comment