मनोरंजन

है श्रवण व्याकुल व्यथित प्रिय – अनुराधा पांडेय

आज सुनने को व्यथा सब…

मैं करूँ आह्वान तेरा

प्राण में निजता भरूँ प्रिय!

युग -युगों तक साथ चलकर,

पल्लवित उर को करूँ प्रिय!

दग्ध हृदया!धीर धर कर

तोड़ दो मिथ्या प्रथा सब….

दृश्य इक तेरे सिवा सब,

हैं निरर्थक प्राण दाहक ।

व्यर्थ सब संवाद जग के ,

क्लेश देते शूल वाहक ।

पीर तनया !छोड़ भी दो ,

दंश लेना अब वृथा सब–

आज सुनने को व्यथा सब ।

 

छीनकर अलिपुंज से प्रिय!

अर्क तेरे तन मलूं मैं,

ओस की कणिका धवल ले,

धूल धूसित पग धुलूँ मैं,

अश्रु निलया!अब न बरसो

याद करके निज कथा सब..

आज सुनने को व्यथा सब ।

 

आज नीरव रात्रि में प्रिय !

खोल दूँ उर कक्ष अपना ।

आँख मूदूं माथ रख मैं,

पास रख आ ! वक्ष अपना ।

छोड़ इक तू और  मैं को..

मेट दो जग के तथा सब ।

आज सुनने को व्यथा सब ।

– अनुराधा पांडेय , द्वारिका , दिल्ली

Related posts

ग़ज़ल – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

ग़ज़ल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

जो कहते हो – अनुराधा प्रियदर्शिनी

newsadmin

Leave a Comment