मनोरंजन

गजल – ऋतु गुलाटी

दुआओं में मेरे सदा तुम महकना,

खुला है गगन अब हमेशा चहकना।

 

खड़ा आज दर पे फरियाद लेकर,

रखो हाथ अपना पड़े ना तड़फना।

 

सुनो आ गया है ये नाचीज दर पर,

भरूँ आज झोली,पड़े क्यो बिखरना।

 

मिले अब मुहब्बत हमें आज दर से,

न जाऊँ मैं खाली पड़े ना तड़फना।

 

जमीं अब मिली,आसमां भी खुला है,

मिले साथ तेरा पढें ना सिसकना।

 

दुआ कर रहा हूँ खुदा बात सुन ले,

तू खुशियाँ हरिक इनके दामन मे भरना।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, मोहाली , पंजाब

Related posts

महिलाएं क्या पढ़ती हैं – उषा जैन ‘शीरीं

newsadmin

प्रेरणा हिंदी सभा में हिंदी प्रेमियों का अनवरत जुड़ना जारी

newsadmin

बोकारो में काव्य कुटुम्ब द्वारा वायु प्रदूषण कार्यशाला का हुआ आयोजन

newsadmin

Leave a Comment