मनोरंजन

तू चल मैं आता हूं – ज्योति अरुण

तू चल मैं आता हूं ..

मुझे प्यार है इससे

ये कहावत भी है

बहुत चीजों को अपने में समेटे हुए यह एक लाइन है

एक तरह से ये प्रेरणा देता है कि …

*हम आपके साथ हैं*

और कभी-कभी यह सोचने पर

हमें मजबूर भी करता है दोबारा हमें

अपनी बातों को और अच्छी तरह से,

सोचने समझने परखने  के लिए अवसर भी मिलता है

एक उम्मीद जगाता है  हताश मन को

*कि तू चल मैं आता हूं*

मायूस होने पर एक छोटी सी,

एक पंक्ति बहुत हौसला मन को विश्वास देता है

नये  नए ढंग से चीजों को सोचने के लिए,

समझने के लिए अवसर भी

इसीलिए मुझे प्यार है इस पंक्ति से

*तू चल मैं आता हूं*

– ज्योति अरुण श्रीवास्तव, नोएडा, उत्तर प्रदेश

Related posts

छंद पकैया – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

शुक्रिया करना – रेखा मित्तल

newsadmin

एंटीबायोटिक दवाओं का बढ़ता उपयोग हानिकारक – सुभाष आनंद

newsadmin

Leave a Comment