मनोरंजन

कविता – सन्तोषी दीक्षित

भावों की स्याही में डुबोकर,

कागज पर है कलम चलाई।

अक्षर अक्षर जोड़ के हमने,

शब्दों की इक माला बनाई।

उसमें पिरोये प्रेम के मोती,

धवल चांदनी उनको धोती।

संवेदना का धागा लगाया,

तब जाकर कविता बन पाई।

– सन्तोषी दीक्षित देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

ग़ज़ल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर काव्य संध्या का आयोजन

newsadmin

Leave a Comment