मनोरंजन

ग़ज़ल – श्वेता सिंह

ग्रहण बन राहु यूँ आदित्य को कब तक लगाओगे।

हक़ीक़त को छलावों से कहो कब  तक दबाओगे।।

 

समर्थन चाकुओं को दे मिलेंगे ज़ख्म ही तुमको।

बबूलों की सिंचाई कर कभी भी फल न पाओगे।।

 

अँधेरी रात  में  ऐसे  रचोगे  साज़िशें  कितनी।

हमारे घर जलाकर के दिवाली तुम मनाओगे।।

 

बिछाकर  जाल  कहते  हो चुगो  दाने तुम्हारे हैं।

क़फ़स में बुलबुलों को यूँ भला कब तक फँसाओगे।।

 

हमें नादां नहीं समझो पता हैं राज़ सब हमको।

तुम्ही रहजन तुम्ही रहबर हमें कब तक चलाओगे।।

– श्वेता सिंह, बडोरा, गुजरात

Related posts

मंत्रमुग्धा (काव्य-संग्रह) में झलकती कवयित्री की संवेदनशीलता सुगढ़ लेखन का परिचायक

newsadmin

ग़ज़ल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

तनिक पास बैठो – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment