मनोरंजन

पिया से मिलकर आए नैन- अनुराधा पाण्डेय

क्या फिर से वापस आएगी?

वो शिशिर माह की शाम सखे!

 

जब मिला निमंत्रण मिलने का

पग बिन सोचे उस ओर बढ़े ।

तब पलक पाँवड़े राहों में

तुम सतत बिछा थे मग्न खड़े

नैनों ने भर आह्लाद प्रिये !

तब जैसे चारों धाम लखे ।

वो शिशिर माह की शाम सखे!

 

क्या क्षण वे दुर्लभ फिर होंगे ।

मृदु चुंबन के परिरंभन के ।

क्या फिर से वे घेरे होंगे ,

बाहों के मृदु रति रंजन के ।

जब अधरों की तुमने मदिरा..

मेरे अधरों पर आन रखे ।

वो शिशिर माह की शाम सखे !

 

क्या फिर से प्रिय ! दिख पाएँगी ,

वो अमल धवल तन की थिरकन ।

वे नैनो का खुलना झँपना ,

वे साँसों की मधुरिम सिसकन ।

जब तुमसे मिलकर जीवन ने ,

वो अमिय चंदनी रास चखे ।

वो शिशिर माह की शाम सखे !

अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली

Related posts

बिरला यामा कर्मियों की मांग को लेकर रीजनल पार्टी का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

newsadmin

भारत विकास परिषद द्वारा विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित

newsadmin

युवा लेखक,पत्रकार, राष्ट्रवादी कवि डॉक्टरेट महताब आज़ाद को मिला पर्यावरण प्रेमी सम्मान

newsadmin

Leave a Comment