उत्तराखण्ड

शीतकाल में कोई भी व्यक्ति खुले में न रहे, लोगों के जीवन को बचाना प्राथमिकता हो: जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार

शीतकाल में कोई भी व्यक्ति खुले में न रहे, लोगों के जीवन को बचाना प्राथमिकता हो, यह बात जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण के दौरान कही।
जिलाधिकारी द्वारा कल देर सांय नई टिहरी बौराड़ी बस स्टेशन स्थित रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने रैन बसेरा में ठहरने वालों की जानकारी लेने के साथ ही उनको उपलब्ध कराई जा रही सभी
व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ दिन पूर्व रैन बसेरा में ठहरे व्यक्ति से दूरभाष पर वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सन्तुष्ट नजर आए। जिलाधिकारी द्वारा अलाव जलाये जा रहे सार्वजनिक स्थलों की जानकारी लेते हुए उनका स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति ठण्ड में परेशान न हो, सभी बेड हेतु 24 अतिरिक्त गद्दे, तकिए, कम्बल रखना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी बेड में बेडशीट लगाने, सभी रूम हीटर के पॉवर प्लग लगाने, गेट /सीढ़ियों की रेलिंग पर पेंट करवाने, दीवारों पर पुताई करवाने, बाथरूम का शॉवर दुरस्त करने, रैन बसेरा में ठहरने वालों के सम्पर्क नम्बर रखने के निर्देश दिये गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बस स्टेशन के पास झूलती विद्युत तारों को हटाने, अंधरे वाले स्थानों पर लाइट लगाने, सुलभ शौचालय को खुलवाने, बस स्टेशन की रोड़ को ठीक करवाने तथा साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी द्वारा अवगत कराया गया नई टिहरी बौराड़ी बस स्टेशन स्थित रैन बसेरा में 24 बेड लगाए गए हैं तथा 7 स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बौराड़ी डी.एम. गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नई टिहरी एम.एल. शाह, नगर परियोजना प्रबंधक शहरी विकास टिहरी अरविन्द जोशी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

चौहान ने पीएम और सीएम सहित केंद्रीय मंत्री गडकरी का जताया आभार

newsadmin

आईटीबीपी तथा उत्तराखण्ड काॅओपरेटिव फेडरेशन के मध्य एमओयू की तैयारियां पूरी

newsadmin

अमर्यादित बोल और अनूठे ज्ञान का वाचन कर माहरा कर रहे पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण: चौहान

newsadmin

Leave a Comment