मनोरंजन

तुम्हारे सिवा – गुरुदीन वर्मा

तुम्हारे सिवा भी बहुत है, देने को यहाँ साथ हमारा।

एक तेरा ही नहीं है यहाँ, दुनिया में हमको सहारा।।

तेरे सिवा भी बहुत है——————।।

खुशनसीब मान तू , तुमको मेरा जो प्यार मिला।

ऐसा नहीं यह इसलिए, हसीन है चेहरा तुम्हारा।।

तुम्हारे सिवा भी बहुत है———————।।

मुझसे बढ़कर होगा नहीं, तुमको कोई चाहने वाला।

लाजवाब जमीं पर नहीं है, एक सिर्फ दिल तुम्हारा।।

तुम्हारे सिवा भी बहुत है———————-।।

तुमको देने को ऐसे खुशी, कौन बहायेगा पसीना।

और भी है तुम्हारे सिवा, जीने को अरमान हमारा।।

तुम्हारे सिवा भी बहुत है———————।।

बहुत है हमारे ठिकानें, मुसीबत में लेने को शरण।

एक तुम्हारा ही घर नहीं है,बचाने को प्राण हमारा।।

तुम्हारे सिवा भी बहुत है———————-।।

– गुरुदीन वर्मा.आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां (राजस्थान)

Related posts

हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए बिना हिंदू राष्ट्र की बात कोरी कल्पना – संगम त्रिपाठी

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

शब्द महिमा – कालिका प्रसाद

newsadmin

Leave a Comment