neerajtimescom नालागढ़ (सोलन)- :सीएससी बाल विद्यालय नालागढ़ ने शाकाहारी दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को शाकाहार को अपनाने का संदेश दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने फलों और सब्जियों के गुणों और फायदों को बताया । शाकाहारी दिवस मनाने में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बी.एम .जैन पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन और सेक्रेटरी कुलदीप जैन ने विद्यार्थियों से शाकाहारी बनने की अपील की और सभी सब्जियों और फलों का सेवन करके सेहतमंद होने के लिए हमेशा सजग रहने की अपील की इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ‘असीम’ ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि शाकाहारी और फल सब्जियों का खाने में इस्तेमाल करने से पाचन शक्ति सही रहती है और व्यक्ति सेहतमंद भी रहता है मांसाहार से जुड़ी बीमारियों से भी बचा रहता है। और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। विद्यार्थियों के साथ स्कूल के समस्त अध्यापकों ने भी जोश के साथ वेगन डे में हिस्सा लिया।