राष्ट्रीय

सी.एस.सी विद्यालय एस.बी.एम. जैन पब्लिक स्कूल ने शाकाहार अपनाने का दिया संदेश

neerajtimescom नालागढ़ (सोलन)- :सीएससी बाल विद्यालय नालागढ़ ने शाकाहारी दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को शाकाहार को अपनाने का संदेश दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने फलों और सब्जियों के गुणों और फायदों को बताया । शाकाहारी दिवस मनाने में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बी.एम .जैन पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन और सेक्रेटरी कुलदीप जैन ने विद्यार्थियों से शाकाहारी बनने की अपील की और सभी सब्जियों और फलों का सेवन करके सेहतमंद होने के लिए हमेशा सजग रहने की अपील की इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ‘असीम’ ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि शाकाहारी और फल सब्जियों का खाने में इस्तेमाल करने से पाचन शक्ति सही रहती है और व्यक्ति सेहतमंद भी रहता है मांसाहार से जुड़ी बीमारियों से भी बचा रहता है। और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। विद्यार्थियों के साथ स्कूल के समस्त अध्यापकों ने भी जोश के साथ  वेगन डे में हिस्सा लिया।

Related posts

काव्य कॉर्नर फाउंडेशन-एकलव्यम् द्वारा शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के गुरुजनों का सम्मान- डॉ पूजा गंगानिया

newsadmin

सशक्त हस्ताक्षर की 8वीं काव्य गोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न

newsadmin

पंजाब में दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई, तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, एक बच्चे समेत 5 शव मिले

newsadmin

Leave a Comment