राष्ट्रीय

अरूण भाई ने गायों के चारे लिए बाजरे का खेत भेट किया- गहलोत

Neerajtimes.com शिवगंज(राजस्थान) – लॉयन्स क्लब शिवगंज सुमेरपुर की प्रेरणा से लॉयन अरुण भाई जयना द्वारा 4 बीघा खेत में बाजरे की फसल की कटाई करवाकर रामकृष्ण गौशाला शिवगंज में गायों को खिलाई जाएगी जिसकी लागत 50000 रूपये सादे समारोह में शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत लॉयन क्लब सचिव माधव दत्त दवे समाज सेवी जितेन्द्र सिंह राव के सानिध्य में गौमाता की सेवा के लिए चारा लॉयन जयना द्वारा दिया गया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि गौ माता की सेवा सबसे श्रेष्ठ दान है इस काम के लिए अरुण भाई जयना की जितनी प्रशंसा की जाए बहुत कम है लॉयन क्लब सचिव माधव दत्त दवे ने गौमाता की सेवा में किया गया कार्य पुण्य है। समाजसेवी जितेन्द्र सिंह राव ने रामकृष्ण गौशाला के लिए बाजरे की हरी फसल देने का काम वास्तविक सेवा है।

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर परबत सिंह राव, शैतान सिंह राव, अमित अग्रवाल, देवी सिंह कोरटा, महेंद्र सिंह ने भी देश में पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी के बीच समाजसेवी जयना द्वारा किया गया दान आमजन के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

Related posts

कांग्रेस ने सरकार से कहा- रूस से बमबारी रोकने की मांग करे ताकि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा सके

admin

स्वच्छता और साक्षरता जीवन का हिस्सा – तिवारी

newsadmin

राजस्थान शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

newsadmin

Leave a Comment