उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी केस पर फैसला आने से पहले सुरक्षा हुई सख्‍त

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में फैसला आने से पहले जबरदस्त सुरक्षा का इतंजाम किया गया है। रविवार को सभी थानेदारों अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त किया। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। कमिश्नरेट एरिया छह सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनाई गई है। एहतियात के तौर पर पूरे कचहरी परिसर जांच की गई। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार कमिश्नरेट क्षेत्र में 144 लागू की गई है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

पुलिस कमिश्नर ने आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की योजना पर चर्चा किया। इसके तहत कमिश्नरेट क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा की योजना बनाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के साथ पीएसी व आरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पीआरवी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

लखनऊ में गर्मी से छूटे पसीने, पारा 40 के पार

newsadmin

कवि डा.महताब आज़ाद को मिला गुरु साधक सम्मान-2022

newsadmin

मेरठ में पकड़े गए PFI के सदस्‍य, देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी साजिश

newsadmin

Leave a Comment