उत्तर प्रदेश

डॉ0 अशोक ‘गुलशन’ को साहित्य, चिकित्सा तथा समाज सेवा में 79 देशों से 1773 सम्मान

neerajtimes.com बहराइच (उ प्र) | कवि, साहित्यकार एवं चिकित्सक डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय को साहित्यिक सेवा हेतु 26 देशों से 04 डी 0लिट0, 14 ऑनरेरी डाक्टरेट, 08 अन्तर्राष्ट्रीय, 10 राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार सहित 568 तथा चिकित्सा एवं  समाज सेवा के क्षेत्र में 53 देशों से एक डी0 लिट्0, 64 ऑनरेरी डॉक्टोरेट, 60 अन्तर्राष्ट्रीय तथा 18 राष्ट्रीय सम्मान/पुरस्कार/उपाधियाँ एवं प्रशस्ति-प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया है| डॉ0 गुलशन को समाज सेवा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में प्राप्त सम्मानों में 503 सम्मान भारत के 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं| कुछ देशों से संयुक्त रूप से प्राप्त सम्मानों की संख्या 49 तथा 48 देशों से प्राप्त सम्मानों की संख्या 511 है| कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सम्मानों तथा प्रशस्ति-प्रमाण पत्रों की संख्या 142 है|

24 देशों से ऑनरेरी डाक्टरेट के अतिरिक्त 12 देशों से इन्हें प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों तथा पुरस्कारों में अंतर्राष्ट्रीय महात्मा गाँधी आइकान अवार्ड, अंतर्राष्ट्रीय पीस लीडरशिप एवार्ड, अंतर्राष्ट्रीय कोविड-19 सर्विस वारियर्स, इंटरनेशनल एवार्ड ऑफ़ पीस एण्ड ह्यूमैनिटी, महात्मा गाँधी इंटरनेशनल नोबेल पीस एवार्ड, डॉ0 ए०पी०जे० अब्दुल कलाम इंटरनेशनल एवार्ड, इंटरनेशनल सोशल सर्विस एवार्ड, इंटरनेशनल हयूमैनिटेरियन एवार्ड, डॉ0 भीम राव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, क्षत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय सम्मान, इंटरनेशनल गोल्डेन एवार्ड, अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा एवार्ड, इंटरनेशनल ब्रेवरी एवार्ड, महात्मा गाँधी इंटरनेशनल पीस एवार्ड, इंटरनेशनल कोरोना वारियर, पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस एवार्ड, इंटरनेशनल पीस एवार्ड, इंटरनेशनल सर्विस एवार्ड, इंटरनेशनल अचीवर्स एवार्ड, इंटरनेशनल गोल्ड स्टार एक्सीलेंस एवार्ड, नोबेल इंटरनेशनल एवार्ड, इंटरनेशनल ग्लोबल एवार्ड, महात्मा गाँधी इंटरनेशनल नॉन-वायलेंस एवार्ड, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सुपर हीरो एवार्ड, इंटरनेशनल पीस एण्ड ह्यूमैनिटेरियन एवार्ड, मदर टेरेसा इंटरनेशनल पीस एवार्ड तथा मोदी’ज वारियर (एन इंटरनेशनल हॉनर) प्रमुख हैं|

डॉ0 गुलशन विगत 34 वर्षों से चिकित्सा सेवा के साथ-साथ मानव-सेवारत हैं| इन्हें मानवता, विश्व शांति, पर्यावरण, मानवाधिकार, स्वास्थ्य सेवा, विकास तथा संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है| भारत से इन्हें प्राप्त राष्ट्रीय सम्मानों तथा पुरस्कारों में नेशनल वारियर एवार्ड, नेशनल इण्डियन आइकान एवार्ड फॉर सोशल सर्विस, नेशनल महात्मा गाँधी एवार्ड, कोरोना योद्धा राष्ट्रीय सम्मान, ए०आइ० एन०ए० नेशनल एवार्ड, राष्ट्रीय सेवा योद्धा सम्मान, डॉ0 ए०पी०जे० अब्दुल कलाम नेशनल एवार्ड, महात्मा गाँधी नेशनल एवार्ड, रबीन्द्र नाथ टैगोर नेशनल एवार्ड, डॉ0 बी० आर० अम्बेडकर नेशनल हीरो एवार्ड, डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान, नेशनल डिजास्टर सर्विस हीरोज, तथा राष्ट्रीय समाज सेवा रत्न एवार्ड प्रदान किया गया है|

साहित्य सेवा हेतु 26 पुस्तकों के लेखक और 56 वर्ल्ड रिकार्ड धारक जनपद बहराइच और श्रावस्ती के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा 15 शैया  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय विगत 44 वर्षों से साहित्य सेवा के साथ-साथ चिकित्सा एवं सामाजिक सेवाओं से भी जुड़े हैं । साहित्यिक सेवाओं हेतु इन्हें चार देशों से डी0लिट्0 तथा 09 देशों से 14 ऑनरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि सहित 8 अन्तर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।

डॉ0 गुलशन की लगभग तीन हजार  रचनायें देश-विदेश से 1206 नामों से प्रकाशित साहित्यिक समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं ।

साहित्य सेवा हेतु 26 देशों से सम्मानित डॉ0 गुलशन को 87 सम्मान विदेशों से प्राप्त हुये हैं तथा भारत के 16 राज्यों से 170 एवं उत्तर प्रदेश के 36 जनपदों से 246 तथा विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाओं द्वारा 45 सम्मान सहित  कुल  568 सम्मान, पुरस्कार, उपाधियों एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया है ।

Related posts

जेपी नड्डा की तीन जिलों में जनसभा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चार जिलों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

admin

आज़ादी के अमृत महोत्सव में आयुर्वेद का अमृत काल

newsadmin

कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल से लखनऊ लाया जा रहा है मुख्तार अंसारी

admin

Leave a Comment