उत्तराखण्ड

भारी बाारिश से कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गिरा मलबा

कुछ दिनों तक  मौसम सामान्य रहने के बाद शुक्रवार से फिर बदल चुका है। मध्य हिमालय से लेकर उच्च हिमालय तक झमाझम वर्षा हो रही है।

वर्षा के वेग को देखते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में  दहशत बनी है। घटियाबगड़ के पास मलबा आने से कैलास मानसरोवर यानि तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद हो गया है।

जिले में एक सीमा मार्ग सहित नौ मार्ग बंद है। मौसम को देखते हुए रात तक कुछ अन्य मार्गो के भी बंद होने के आसार बन रहे हैं।

शुक्रवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा था। सुबह नौ बजे के आसपास से मुनस्यारी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज वर्षा होने लगी। जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई।

वहीं मौसम के चलते सांतू आंठू महोत्सव के कार्यक्रम भी प्रभावित हुए हैं। सायं तक किसी प्रमुख मार्ग के बंद होने की सूचना नहीं है,परंतु थल -मुनस्यारी मार्ग में नया बस्ती, टनकपुर-तवाघाट मार्ग में एलधार के पास स्थिति नाजुक बनी है। कभी भी इन दो स्थानों पर मार्ग बंद होने के आसार बने हैं।

Related posts

चाय बगीचे की जमीन पर कब्जे धारकों को नोटिस जारी , जमीन के कागज दिखाने के निर्देश

newsadmin

कवयित्री, समाज सेविका झरना माथुर ने की राजस्थान के संगीत ग्रुप “रंगरेज” के कलाकार मगधा खान से मुलाकात

newsadmin

सहाना बनर्जी के सितार वादन से संगीतमय हुआ विरासत का आंगन

newsadmin

Leave a Comment