उत्तराखण्ड

द पॉली किड्स ने ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर अवार्ड जीता

देहरादून-13 अगस्त 2022- द पॉली किड्स देहरादून ने जयपुर में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन अवार्ड्स 2022 में इमर्जिंग प्रीस्कूल चेन ऑफ द ईयर – जूरी च्वाइस अवार्ड जीता है। जूरी ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की एवं कहां आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, उसमें पॉली किड्स का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवार्ड कार्यक्रम मे पूरे भारत से 600 से अधिक प्रतिभागी आऐ थे परन्तु इस पुरस्कार के लिए जूरी द्वारा सर्वसम्मति से द पॉली किड्स देहरादन का चयन किया गया। जूरी ने यह भी सहमति व्यक्त की कि द पॉली किड्स में बेहतर शिक्षण परिणामों के साथ-साथ भविष्य में शिक्षा को बदलने की क्षमता है।

इस सम्मान समारोह में द पॉली किड्स देहरादून कि ओर से चेयरमैन-कैप्टन मुकुल महेंद्रू एवं डायरेक्टर – श्रीमती रंजना महेंद्रू ने भाग लिया एवं सम्मान ग्रहण किया।

Related posts

अवैध खनन एवं ओवलोडिंग पर एफआईआर के साथ ही एमवी एक्ट में करें कार्यवाहीः डीएम

newsadmin

सीआईएमएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइंस में दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का शुभारंभ

newsadmin

प्रदेशभर के वन क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशी जाएंः मुख्य सचिव

newsadmin

Leave a Comment