मनोरंजन

गीत (सरस्वती वंदना) – जसवीर सिंह हलधर

हे  मात शारदा तू मुझ पर ,इतनी सी अनुकंपा कर दे ।

वाणी से जग को जीत सकूँ ,मेरे गीतों में लय भर दे ।।

 

शब्दों छंदों का भिक्षुक हूँ ,मैं मांग रहा कुछ और नहीं ।

जाने कब सांस उखड़ जाए ,जीवन की कोई ठौर नहीं ।।

मेरी छोटी सी चाह यही ,धन दौलत की परवाह नहीं ,

इस शब्द सिंधु को पार करूँ ,उन्मुक्त कल्पना को पर दे ।।

हे मात शारदा तू मुझ पर इतनी सी अनुकंपा कर दे ।।1।।

 

कलियों के हार बनाये हैं , तुझको पहनाने को मैया ।

फूलों से रस खिचवाये हैं ,तुझको नहलाने को मैया ।।

खिड़की दरवाजे छंद कहें ,दीवारें गीत ग़ज़ल गाएं ,

तुलसी की चौपाई गूँजें ,ऐसा मुझको सुरभित घर दे ।।

हे मात शारदा तू मुझ पर इतनी सी अनुकंपा कर दे ।।2।।

 

काया ये मांटी का पुतला ,मानव या पशु में अंतर क्या ।

वाणी बिन पता नहीं चलता ,गाली या जंतर मंतर क्या ।।

पूरी अब खोज करो मैया ,वाणी में ओज भरो मैया ,

गूजूं मैं दसों दिशाओं में ,मैया मुझको ऐसा स्वर दे ।।

हे मात शारदा तू मुझ पर इतनी सी अनुकंपा कर दे ।।3।।

 

दिनकर जैसा कुछ लिख पाऊँ ,मुझको वरदान यही देना ।

जन गण के द्वंद्व गीत गाऊँ , मुझको अनुमान सही देना ।।

तेरे चरणों में बिछ जाऊँ , धरती से नभ को खिंच जाऊँ ,

दुनियाँ में गीत अमर होवें ,”हलधर”को कुछ ऐसा वर दे ।।

हे मात शारदा तू मुझ पर ,इतनी सी अनुकंपा कर दे ।।4।।

-जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

उजयाड़ (गढ़वळी कहानी) – हरीश कण्डवाल

newsadmin

गीत – झरना माथुर

newsadmin

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment