उत्तराखण्ड

संघर्ष समिति ने जिला विकास प्रधिकरण के खिलाफ दिया गांधी पार्क में धरना

neerajtimes.com अल्मोड़ा- जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर स्पष्ट रूप से भवन मानचित्र स्वीकृति का समस्त अधिकार नगरपालिका को देने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया।इस अवसर पर समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के दो मुख्यमंत्रियों के प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा केवल बाद भी सरकार द्वारा केवल प्राधिकरण को स्थगित करने का शासनादेश जारी किया गया है जो मात्र जनता को भ्रमित करने की एक कोशिश है।उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्राधिकरण स्थगन के शासनादेश से आज जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।सरकार को शासनादेश में ये स्पष्ट करना चाहिए था कि प्राधिकरण को समाप्त किया गया है या केवल स्थगित किया गया है।।श्री जोशी ने कहा कि आज उन लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो अपने भवन का निर्माण करना चाहते हैं।धरने में सभी वक्ताओं ने एकस्वर में सरकार से स्पष्ट मांग की है कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत पूरी तरह समाप्त करे तथा भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी समस्त अधिकार नगरपालिका को वापस दे।धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा,प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,दीपांशु पांडेनारायण दत्त पांडे, महेश चंद्र आर्य, हेम तिवारी सभासद, हेम चंद्र जोशी, राजू गिरी, हर्ष कनवाल, शंकर दत्त भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, ललित मोहन पंत, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रकांत जोशी, रमेश नेगी, अख्तर हुसैन, ललित मोहन जोशी, भारत रत्न पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Related posts

दूध उत्पादक सहकारी संघ लि. टिहरी गढ़वाल ने दूग्ध उर्पाजन में की लगभग 42 प्रतिशत की वृद्धि

newsadmin

मुख्यमंत्री द्वारा आवास परिसर में किया गया ट्यूलिप की 17 प्रजातियों का रोपण

newsadmin

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने पुनर्निर्माण एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया

newsadmin

Leave a Comment