उत्तर प्रदेश

भारत विकास परिषद व आर्य समाज मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में विराट अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन

neerajtimes.com पिलखुवा – भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा व आर्य समाज मंदिर पिलखुवा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में योग सिखने वाले समय से पूर्व ही उपस्थित हो गए थे । आर्य समाज मंदिर में योग सिखने वालो की संख्या 150 से ज्यादा थी । योग प्रशिक्षक आर्य समाज के रविंद्र उत्साही जी रहे ,जिन्होंने बहुत ही सुंदर ढंग से योग की सारी क्रियाए बताई कार्यक्रम लगभग 2 घंटे का रहा।भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा की मार्गदर्शक बीना गोयल ने बताया योग कोई नई  व्यवस्था नहीं है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है योग करना हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों साल पहले हमको बताया कि हम अपने शरीर को योग के द्वारा ही स्वस्थ रख सकते हैं। आज के कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक रविंद्र उत्साही जी को सृष्टि शाखा के सभी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुनील कुमार गर्ग समाज सेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सृष्टि शाखा की मार्गदर्शक बीना गोयल व मीनाक्षी गोयल ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों वे अतिथियों का स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में सृष्टि शाखा से महिला संयोजिका मीनाक्षी गोयल , संरक्षक कवि अशोक गोयल,मार्गदर्शक बीना गोयल, शशि गुप्ता ,सुमन गर्ग,मानसी मित्तल,उषा मित्तल, नीना गोयल व अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सूक्ष्म जलपान कराया गया । सृष्टि शाखा के संरक्षक कवि अशोक गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। (मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

Related posts

श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के तत्वावधान में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का स्वागत

newsadmin

ज्ञानवापी केस पर फैसला आने से पहले सुरक्षा हुई सख्‍त

newsadmin

हरिकमल दर्पण का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

newsadmin

Leave a Comment