उत्तर प्रदेश

हरिकमल दर्पण का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

Neerajtimes.comमेरठ। माधवपुरम मेरठ स्थित रॉयल चेंबर  में साप्ताहिक हरि कमल दर्पण समाचार पत्र का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता पाल मिष्ठान भंडार एवं रॉयल मंडप के मालिक श्री मूलचंद पाल जी ने की एवं समारोह का सफल संचालन (पूर्व पार्षद व  जिलाध्यक्ष) जयपाल सिंह पाल ने किया। समारोह के आयोजक व संपादक निरंजन सिंह पाल ने समस्त अतिथियों का गरम शॉल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में पाल धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्व श्री अतर सिंह पाल व पूर्व राज्य मंत्री एवं बसपा कोऑर्डिनेटर अजीत पाल थे एवं विशिष्ट अतिथि गणों में सर्वश्री योगेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रघुनंदन पाल प्रादेशिक सचिव , डा सुधीर पाल,रविंद्र पाल होलकर दिल्ली, गीता पाल दिल्ली, श्रीमती विनीता पाल गाजियाबाद, धनगर गंगा विष्णु चन्देल,महेन्द्र पाल, महिपाल सिंह दिल्ली ,विद्याभूषण पाल, अनिल पाल गाजियाबाद, रमेश पाल खोदना, रविंद्र पाल मुरादनगर, प्रेमपाल धनगर ,बीकेएस पाल गाजियाबाद, के अलावा मथुरा झांसी एवं अन्य जिलों के कई सम्मानितजन उपस्थित रहे।

जनपद मेरठ से उपस्थित होने वाले गणमान्यों व अखिल भारतीय पाल महासभा मेरठ के पदाधिकारीगणो,  संरक्षकगणो में सर्व श्री नेता रामप्रसाद पाल, सत्यपाल कलंजरी , सूबेदार हरपाल सिंह पाल, एडवोकेट रामकरण पाल, महेंद्र पाल मिर्ची सेठ,चमन सिंह पाल, रमेश पाल पार्षद, कृपाल सिंह पाल , मास्टर तेजवीर पाल, मंगू सिंह पाल ,विजेंद्र पाल,  भूपेंद्र उर्फ भूपी पाल, सूबेदार मेजर नागेन्द्र पाल, सत्यप्रकाश पाल, कमल पाल, अमित पाल, दीपक पाल , तपेस पाल, सुरेश पाल ,चमन सिंह पाल, एडवोकेट नंदकिशोर पाल, बीएमपी पाल, पप्पू पाल, बीडीसी ओमप्रकाश, पाल , अर्जुन पाल, जादूगर सुरेंद्र पाल, वीरेंद्र पाल ,हरिपाल,, कमलपाल, फूलसिंह पाल ,रविपाल, पवनपाल, योगवीर पाल, वेदपाल, राजकुमारपाल, हरगोविन्द बघेल, भीष्म पाल एवं श्रीमती मीरा सिंह पाल, श्रीमती तारा देवी पाल ,श्रीमती प्रीति पाल ,श्रीमती रेनू पाल, आदि सहित पाल समाज के सैकड़ों गणमान्यजनों को भी गर्म साल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

समारोह की आरम्भ मुख्य अतिथि श्री अतर सिंह पाल जी एवं श्री अजीत पाल मंत्री जी ने माता सरस्वती एवं मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि भेंट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में अतिथि गणों द्वारा बेहद शानदार संबोधन किया गया जिसमें पाल समाज को शिक्षा, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया और हरी कमल दर्पण का समस्त भारतवर्ष में प्रचार प्रसार करने हेतु संकल्प लिया गया। इसके साथ ही अतिथि गणों द्वारा हरिकमल दर्पण के नव वर्ष विशेषांक का विमोचन किया गया। दिल्ली से आए महिपाल सिंह ने अतिथि गणों को एक एक शानदार डायरी भेंट स्वरूप प्रदान की। पाल समाज के युवा सिंगर नरेंद्र पाल ने मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की रागनी गाकर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।सभी को गरम शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में चाय पकौड़े के नाश्ते के साथ भोजन की भी शानदार व्यवस्था रही। अंत में श्री अजीत पाल, श्री महेंद्र पाल ,श्री बसंत पाल, श्री अनिल पाल व अन्य साथियों द्वारा कार्यक्रम में धनराशि का सहयोग भी किया गया। समाजसेवी अनिल पाल ने स्थापना का अगला कार्यक्रम नोएडा में कराने हेतु घोषणा भी की। इस प्रकार हरिकमल दर्पण का यह चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह बेहद गरिमामय एवं शानदार कार्यक्रम के रुप में यादगार रहेगा।

Related posts

उत्तर प्रदेश हिंसा और उपद्रव में अब तक 316 गिरफ्तार

newsadmin

पार्शियल नी-रिप्लेसमेंट अर्थराइटिस मरीजों के लिए बना वरदान

newsadmin

कवि डा.महताब आज़ाद को मिला गुरु साधक सम्मान-2022

newsadmin

Leave a Comment