मनोरंजन

गजल – ऋतू गुलाटी

सुन जरा बाते कभी परिवार की।

आरजू  उठती रही दीदार  की।

 

यूँ न रूठो तुम मनाना छोड़ दे।

जग सुनेगा आज बातें प्यार की।

 

प्यार में लब है खिला अब तुम्हारा।

मान भी लो बात तुम इकरार की।

 

सनम आया है गली मे आज तो।

छोड़ देते बात अब तकरार की।

 

आ जरा बैठो सुनो दिल की नमी।

भूल कर सब*ऋतु सुने झंकार की।

-ऋतू गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

एक अलग पहचान – रश्मि शाक्य

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

महाकवि प्रभात की 39 वीं पुण्य स्मृति विशेष में आयोजित काव्यांजलि का हुआ समापन

newsadmin

Leave a Comment