उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- DREAM 11 के जरिए बृजेश रातों रात बना करोड़पति

Neerajtimes.com ऊखीमठ उत्तराखंड में भी आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं ये आईपीएल भी प्रदेश के पहाड़ी युवाओं को करोड़पति बना गया है बेरीनाग ,बागेश्वर,अल्मोड़ा नैनीताल के बाद अब ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत ने मंगलवार को एक मोबाइल गेम एप ड्रीम 11 में हिस्सा लेकर 1 करोड़ रुपए जीते। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। बृजेश रावत देहरादून में मेडिकल शॉप का संचालन कर रहे हैं।क्रिकेट के शौकीन बृजेश रावत ने बताया कि आईपीएल में उन्होंने टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक आने पर एक करोड़ रुपए जीते। उन्होंने बताया कि जैसे ही एक करोड़ जीतने का संदेश आया तो वह खुशी से झूम उठे।उन्होंने बताया कि वह काफी समय से जीतने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक करोड़ में से तीस प्रतिशत टैक्स कटने के बाद उन्हें सत्तर लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जीतने के बाद उन्हें लगातार बधाई देने वालों के फोन भी आ रहे हैं।

Related posts

दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने ठेली, फड़ी को बताया अतिक्रमण की वजह

newsadmin

मोदी के पिथौरागढ दौरे की तैयारियों मे जुटी भाजपा

newsadmin

ओएनजीसी आईपीएसएचईएम गोवा फरवरी में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 की मेजबानी के लिए कर रहा तैयारी

newsadmin

Leave a Comment