विदेश

बलूचिस्तान में आये भूकंप से गिरे 80 से ज्यादा मकान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप से बड़ी तबाही देखने को मिली है। 5.2 की तीव्रता के भूकंप से खुजदार जिले में कम से कम 80 घर ढह गए, जिससे 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए। भूकंप का केंद्र औरनाजी के पास था। भूकंप के झटके शुक्रवार सुबह 11.55 बजे महसूस किए गए।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप आधे मिनट तक महसूस किया गया। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले में भाग गए। बड़े झटकों के बाद इलाके में थोड़े-थोड़े अंतराल में झटके महसूस किए गए।

खुजदार के उपायुक्त, रिटायर्ड मेजर इलियास किबजई ने डान को बताया, ‘औरनाजी का एक विशाल क्षेत्र भूकंप से प्रभावित हुआ था। भूकंप के चलते 80 से ज्यादा घर जमीदोंज हो गए जबकि करीब 260 घरों में बड़ी दरारें आई थीं। ज्यादातर मकान कच्चे बने हुए थे।’ भूकंप से वाध तहसील के नाल, जमरी, बारंग और नाचकन सोनारो लाठी गांवों को भी नुकसान पहुंचा है।

 

Related posts

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए रोमानिया और हंगरी के लिए भारतीय वायु सेना के दो विमान रवाना

admin

न्यूयार्क शहर के टाइम्स स्क्वायर क्षेत्र को बनाया जाएगा बंदूक मुक्त क्षेत्र

newsadmin

अफगानिस्तान के स्कूल में विस्फोट होने से 4 बच्चों की मौत

newsadmin

Leave a Comment