राष्ट्रीय

भीम आर्मी को प्रतिबंध करने की मांग को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा ज्ञापन

भीम आर्मी पर प्रतिबंध और पदाधिकारियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग –

देवबंद – क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर भीम आर्मी को जातिवादी संगठन बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कहा कि यह संगठन देश के साामजिक ढ़ांचे को ध्वस्त करने के मिशन पर काम कर रहा है।
पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पीएम मोदी को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि सनातन इस देश की आत्मा है, मनुस्मृति हमारी जीवनशैली की मार्ग दर्शक है, भगवान राम अराध्य हैं और समस्त देवी देवता हमारे पूजनीय हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न और कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश में 25 दिसंबर को मनुस्मृति, मनुऋषि, भगवान राम व देवी देवताओं के चित्र जलाकर मनु स्मृति दहन दिवस के रुप में उत्सव मनाया। जिससे भारत वर्ष के एक अरब लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, इस हरकत ने सनातन धर्म के अनुयायिओं को बेहद उदवेलित एवं आक्रोशित किया है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इस इस प्रकार की मानसिकता से भविष्य में जातीय संघर्ष कराकर देश में अराजकता फैलाने का कृत्य करेगी। उन्होंने पीएम मोदी से 25 दिसंबर की घटना का संज्ञान लेकर दोषियों पर रासुका की कार्रवाई कराए जाने और भीम आर्मी संगठन पर प्रतिबंध लगाकर देश को जातीय संघर्ष से बचाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में देवराणा, नरेंद्र राणा, सुनील, मोनू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related posts

पंजाब में भगवंत मान ने राज्‍यपाल से मिलकर अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया, 16 को लेंगे शपथ

admin

रामायण केन्द्र जबलपुर 23 जून को आयोजन करेगा

newsadmin

आभा साहित्य संघ की द्वितीय ऐतिहासिक पूर्णिका काव्य गोष्ठी

newsadmin

Leave a Comment