उत्तर प्रदेश

कुरआन कंठस्थ प्रतियोगिता में अब्दुल्ला ने मारी बाजी, इनाम में मिला हज और उमरा टिकट

Neerajtimes,com देवबंद  ऑल इंडिया हिफ्ज व किरात एकेडमी दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया कुरआन कंठस्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने कोने से आए हाफिजों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अब्दुल्ला इब्ने कारी इसरार सहारनपुरी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ईदगाह मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में दो चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 48 हाफिजों ने प्रतिभाग किया। एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि प्रतियोगिता में हाफिजों ने अपनी खूबसूरत आवाज में कुरआन-ए-करीम की तिलावत की, जिसने सुनने वालों के दिलों को रोशन किया। इसमें अब्दुल्ला इब्ने कारी इसरार सहारनपुरी ने पहला स्थान हासिल किया, जिन्हें जीआरपी-उल-हिंद हज और उमराह सर्विसेज भगवानपुर के डायरेक्टर मौलाना उस्मान नदवी ने इनाम के तौर पर हज और उमराह यात्रा का टिकट दिया। इसी तरह मोहम्मद इस्माइल कोलकत्ता ने दूसरा और उबैदुल्लाह इब्ने मौलाना फैजान नदवी लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें पुरस्कार स्वरुप 31 और 21 हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई। जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मौलाना कारी यूसुफ, मौलाना कारी दानिश, कारी मसूद, मौलाना कारी अकील, कारी साद और कारी तैयब शामिल रहे। अध्यक्षता कारी वासिफ उस्मानी व संचालन मौलाना मुफ्ती नौशाद नूरी कासमी ने किया। इस मौके पर दारुल उलूम जकरिया के मोहतमिम मुफ्ती शरीफ खान, मौलाना बदर सईदी, मौलाना नसीरुद्दीन मजाहिरी, मौलाना उस्मान, मौलाना सालिम अशरफ कासमी, शहाब नबी और नज़्म उस्मानी आदि मौजूद रहे।   – रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related posts

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जल्द बढ़ेंगे 400 बेड

newsadmin

भीषण गर्मी पर वार करने को तैयार है मानसून

newsadmin

माता-पिता को समर्पित ‘विमला ज्ञान साहित्य मंच’ पर काव्य गोष्ठी हुई संपन्न

newsadmin

Leave a Comment