राष्ट्रीय

महिला कल्याण समिति द्वारा कहानिका सम्मेलन का हुआ आयोजन

neerajtimes.com धोरी (बोकारो) – आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को संध्या 6.00 बजे कहानिका हिंदी पत्रिका (महिला कल्याण समिति धोरी,बोकारो द्वारा संचालित) के छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा शिखा गोस्वामी निहारिका ,केंद्रिय सूचना प्रभारी और विभा तिवारी सह संपादक, कहानिका तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के पच्चीस वर्ष पूरे होने के अवसर सर एक आभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार जगदीश सोनी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जयकृष्ण मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक , दुबई सुधीर कुमार श्रीवास्तव ,केंद्रीय मीडिया प्रभारी बस्ती, यूपी ने भाग लिया।
मंच का संचालन डॉ प्रतिभा प्रकाश ,उप राज्य प्रभारी, यूपी अध्याय ने बेहतरीन मंच संचलन किया ।सभा की अध्यक्षता श्याम कुंवर भारती,प्रधान सम्पादक सह संयोजक ने किया।
आयोजन में सरस्वती वंदना तिलोत्तमा पाण्डेय, कोरबा छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी सरस्वती वंदना दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़ ,गणेश वंदना नरेंद्र वैष्णव सक्ती, देवी गीत – श्याम कुंवर भारती,बोकारो, झारखण्ड स्वागत गीत- डॉ प्रतिभा प्रकाश देहरादून उत्तराखंड, स्वागत भाषण – दिलीप टिकरिहा, और धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र वैष्णव सक्ति राज्य प्रभारी ,छत्तीसगढ़ ने किया।
अपने उद्धबोधन में श्याम कुंवर भारती ,प्रधान संपादक ने कहानिका हिंदी पत्रिका के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि शीघ्र ही पत्रिका का डिजिटल अंक पुनः प्रारंभ होने जा रहा है कृपया सभी अपनी रचनाएं भेजे। संस्था का अगला ऑफलाइन कवि सम्मेलन दिनांक- 28 दिसंबर 2025 को रायपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है कृपया सभी जरूर भाग लेकर इसे सफल बनाए
संस्था का अंतर्राष्ट्रीय योजन 26 अप्रैल 2026 को दुबई में होने जा रहा है जिसका पंजीयन शीघ्र ही किया जाएगा। पत्रिका की साहित्यिक प्रतियोगिताओं की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी । विजेता और चयनित साहित्यकारों को फरवरी 2026 को रांची झारखंड के आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।
जयकृष्ण मिश्रा विशिष्ट अतिथि और सुधीर कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए और शिखा को जन्म की ढेर सारी बधाईयां दिया।
मुख्य अतिथि जगदीश सोनी ने आयोजन की भुरी भरी प्रशंसा करते हुए कहा हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार और विस्तार हेतु ऐसे आयोजनों की अत्यंत ही आवश्यकता है।
आभाषी कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने बधाईयां देते हुए बहुत ही मधुर और सारगर्भित रचनाएं सुनाकर सबको अभिभूत कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से दिलीप टिकरिहा, तिलोत्तमा पाण्डेय, नरेंद्र वैष्णव सक्ती, नावेद रजा दुर्गावी,शीला तिवारी,विभा तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गजल सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। गीता गंगोत्री दिल्ली, जय कृष्ण मिश्रा दुबई,श्याम कुंवर भारती बोकारो,जगदीश सोनी, डॉ प्रतिभा प्रकाश,सुधीर कुमार श्रीवास्तव और शिखा गोस्वामी निहारिका ने आयोजन में मधुर और भावपूर्ण शिव भजन की प्रस्तुति से समा बांध दिया ।
-शिखा गोस्वामी निहारिका ,केंद्रीय सूचना प्रभारी , कहानिका हिंदी पत्रिका

Related posts

12thedition of Bharatiya Chhatra Sansad is being inaugurated at MIT-World Peace University. An enthusiastic participation of nearly 10,000 students lightened up this mega annual event with their pulsating energy

newsadmin

राजस्थान शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

newsadmin

हाईकोर्ट के फैसले का जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने स्वागत किया। तो वहीं विपक्ष को हाईकोर्ट का फैसला रास नहीं आया

admin

Leave a Comment