मनोरंजन

समर्पण की सादगी – प्रियंका सौरभ

500 की शर्ट में, संजीदा मुस्कान,

5000 की साड़ी से बुनता सम्मान।

हाथों में उसके, बिन शब्दों की बातें,

हर तह में छुपा, प्रेम का अटूट मान।

 

सादगी की छांव में, अपनेपन का गीत,

झुकता है जो घुटनों पर, वो नहीं कभी कमज़ोर,

चाहत की हर सलवट, वो सहेजता है चुपचाप,

सचमुच, वो प्रेम का सबसे सजीव शोर।

 

तुम्हारे आँचल के मोड़ में, उसकी दुनिया बसती,

तुम्हारी मुस्कान में, उसका पूरा जहान हंसता।

कभी देखा है, आँखों की उस नमी को,

जो तुमसे पहले, तुम्हारे हर दर्द को समझता?

 

रिश्ते वो नहीं जो सिर्फ धन से तौले जाएं,

ये तो वो इश्क़ है, जो हर आहट पे हाथ थाम ले।

500 हो या 5000, कीमत नहीं इज़्ज़त की है,

जो तुम्हारे सम्मान में हर कदम साथ चले।

– प्रियंका सौरभ, 333, परी वाटिका,

कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी)

भिवानी, हरियाणा – 127045,

 

Related posts

शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को मिला वीणा सम्मान- 2022 – संगम त्रिपाठी

newsadmin

माँ मन में खुशियाँ भर दे – कालिका प्रसाद

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment