neerajtimes,comजबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 41वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकीरमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई ၊ संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी साहित्य मनीषियों, अतिथियों का स्वागत किया ၊ सरस्वती वंदना सिद्धेश्वरी सराफ शीलू ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकुमार महोबिया उमरिया, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे,विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनीता पैगवार विधि, श्रीमती चंदा श्रीवास्तव, समाज सेविका महिला मण्डल चित्रगुप्त मंदिर फूटाताल,सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण, मंगलभाव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, यशोवर्धन पाठक की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव ने स्वागत में सहभागिता की ၊ सरस्वती वंदना सिद्धेश्वरी सराफ शीलू ने की , गोष्ठी की शुरुआत मदन श्रीवास्तव ने अपनी श्रेष्ठ रचना से श्रेष्ठ शुरुआत की ၊ युवा कवि विवेक शैलार,बुंदेली के प्रसिद्ध कवि दीनदयाल तिवारी बेताल, ढीमरखेड़ा से बालमुकुंद लखेरा, पं महेश स्थापक ने शानदार काव्यपाठ कर सभी को प्रभावित किया ၊ उमरिया से राजकुमार महोबिया ने मुक्तकों,गीत,नवगीत से खूब तलियाँ बटोरी ၊ आचार्य विजय तिवारी किसलय,लखन रजक,डॉ. अरूणा पान्डे, विनीता विधि ने अपनी सशक्त,मधुर स्वलहरी से सम्मोहित सा कर दिया ၊ विनीता श्रीवास्तव की प्रस्तुति उत्कृष्ट रही ၊ शिवानी भगत ने बेटी पर भावपूर्ण रचना पढ़ी ၊ युवा कवि अम्लान गुहा नियोगी की रचना ने जोश भर दिया ၊ श्रीमती तरुणा खरे तनु ने बुंदेली में करवाचौथ पर प्यारा सस्वर गीत पढ़कर सभी तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया ၊ कवि संगम त्रिपाठी,जी. एल. जैन, अखिलेश खरे अखिल,सुरेन्द्रलाल साहू निर्विकार ने शनै: शनैः मंच को ऊँचाईयाँ दी ၊ कालीदास ताम्रकार काली,विजय विश्वकर्मा, इन्द्राना से प्रकाश सिंह ठाकुर,डॉ. विजय केसरवानी ने मंत्रमुग्ध कर दिया ၊ अभय तिवारी ने अपने बुंदेली गीत से मंच को समृद्ध किया ၊ इं. डॉ. प्रो. ने अपनी प्रस्तुती से जादू सा विखेर दिया ၊ श्रीमती कल्पना खरे, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव,श्रीमती ज्योति खरे ने अपनी रचना के माध्यम से करवा चौथ पर पति की लम्बी उम्र की कामना की ၊ संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, सिद्धेश्वरी शीलू एवं आभार तरुणा खरे तनु ने किया .
previous post