राष्ट्रीय

वरिष्ठ कवयित्री डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ को ‘हिंदी साहित्य सेवी सम्मान’

neerajtimes.com पटना – 14-9-2025 हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के विशेष समारोह में जमशेदपुर की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवयित्री डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ को “हिंदी साहित्य सेवी सम्मान, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ द्वारा” प्रदान किया गया।
सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने यह सम्मान उन्हें “डॉ. सविता सिंह ‘मीरा’ की उन्हें लगातार अपनी प्रतिभा हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा दी है।”
हाल ही में उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान से भी अलंकृत किया गया था। इसके पूर्व उनके दो महत्वपूर्ण काव्य एवं गद्य संग्रह — ‘गुल्लक’ और ‘मन की कहानी’ जमशेदपुर के विशिष्ट तुलसी भवन के पवित्र प्रांगण में लोकर्पित हो चुके हैं।
पटना हिंदी साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, विद्वान एवं पाठक उपस्थित रहे और कवयित्री ‘सविता सिंह मीरा’ को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

Related posts

वन रैंक वन पेंशन मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

admin

टीवी डिबेट से उपजती अराजकता – डॉ.सुधाकर आशावादी

newsadmin

जि विजय कुमार को मिला कलमकार सम्मान

newsadmin

Leave a Comment